Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCinema and Society Dialogue on Current Trends in Memory of Prof Farid Kazmi

सिनेमा के समक्ष मौजूद है गंभीर चुनौती

प्रयागराज में आइसा द्वारा प्रो. फरीद काजमी की याद में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वर्तमान सिनेमा की हिंसक प्रवृत्तियों और समाज में उनकी स्वीकृति पर चर्चा की गई। प्रो. डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 03:03 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्राध्यापक और सिने अध्येता रहे प्रो. फरीद काजमी की याद में आइसा की ओर से इविवि के जेके मेहता पार्क में वर्तमान सिनेमाई के परिदृश्य पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रो. डॉ. स्मृति सुमन ने कहा कि वर्तमान सिनेमा में बढ़ती हिंसक प्रवृत्तियां और समाज में उसकी स्वीकृति सिनेमा के समक्ष मौजूद एक गंभीर चुनौती है। डॉ. अंकित अमलतास ने कहा कि सिनेमा की प्रगतिशील लोकतांत्रिक तथा रुढ़िवादी सांप्रदायिक और हिंसक प्रवृत्तियों के बीच में समाज को चुनाव करना होगा तभी जाकर अब बेहतर समाज निर्माण की संकल्पना साकार हो सकती है। कार्यक्रम में मनीष कुमार, विद्यासागर, राहुल, विकास, शाश्वत, अमन, पूर्णिमा, हर्ष, अब्दुल, अपर्णा, अभिषेक, निखिल, आनंद, अभिनव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें