Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChild Kidnapping Incident at Prayagraj Junction Blind Mother s Son Abducted

प्रयागराज जंक्शन से नेत्रहीन मां की गोद से उठा ले गए मासूम

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन से एक और मासूम का अपहरण हुआ है। नेत्रहीन मां शिवानी के दो वर्षीय बेटे रिचल को 11 अक्तूबर को अगवा किया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। इससे पहले, 2 वर्षीय इंशात को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 19 Oct 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन से एक और मासूम को अगवा करने का मामला सामने आया है। एक नेत्रहीन मां की गोद से दिनदहाड़े उसके दो वर्षीय बेटे को अगवा कर लिया गया। जीआरपी एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है।

वसैय्या टोला अग्रवाल कॉलोनी, मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र गुप्ता ने अपने दो साल के बेटे रिचल के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शिवानी को दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है। करीब एक साल पहले पत्नी से विवाद हो गया था। वह बेटे रिचल को लेकर मिर्जापुर से प्रयागराज आ गई। यहीं जंक्शन पर रहने लगी थी। आरोप है कि 11 अक्तूबर को शिवानी अपने बेटे रिचल के साथ ब्रिज नंबर एक पर सो रही थी। दोपहर में करीब तीन बजे उसका बेटा अचानक गायब हो गया। नींद खुली तो बेटे को न पाकर वह चिल्लाने लगी, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जब धर्मेंद्र गुप्ता को बेटे के अपहरण की सूचना मिली तो वह जंक्शन पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी। 15 अक्तूबर को जीआरपी ने इस प्रकरण में अपहरण का केस दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस मासूम को अगवा करने वाले का पता लगा रही है। पुलिस की एक टीम पड़ोसी जिले में छापामारी कर रही है।

मिर्जापुर से बरामद हुआ था मासूम

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन से दो साल के मासूम इंशात को मिर्जापुर के नरेश ने अगवा किया था। मध्य प्रदेश का सोनू पत्नी पूजा अपने दो वर्ष के बेटे इशांत को लेकर प्रयागराज आया था। बीते शनिवार के वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ संगम स्नान करके जंक्शन पर पहुंचा। रात में उनको झपकी आ गई। इस बीच मिर्जापुर निवासी नरेश ने पूजा की गोद से उसके मासूम बेटे इंशात को अगवा कर लिया। जीआरपी ने मिर्जापुर स्थित नरेश के घर से मासूम को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें