Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChild improvement home sent to daughter who strangled father

पिता का गला दबाने वाली बेटी को भेजा बाल सुधार गृह

Prayagraj News - याकूबपुर गांव में अपने पिता का गला दबाने वाली नाबालिग बेटी को उतरांव पुलिस ने शुक्रवार को बाराबंकी स्थित बाल सुधार गृह भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 30 April 2021 10:53 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

याकूबपुर गांव में अपने पिता का गला दबाने वाली नाबालिग बेटी को उतरांव पुलिस ने शुक्रवार को बाराबंकी स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौके पर मिले साक्ष्य, गवाह और बयान के आधार पर कार्रवाई की गई है। भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात आई है।

उतरांव के याकूबपुर गांव में दो दिन पहले बलदेव पटेल (60) ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी को मारा-पीटा था। आरोप है कि गुस्से में आकर नाबालिग बेटी ने अपने पिता बलदेव को चारपाई पर गिराकर उसका गला दबा दिया था। इससे उसकी मौत हो गई। बीते गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट से पता चला कि बलदेव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस रिपोर्ट के बाद चर्चा शुरू होने लगी कि आरोपी बेटी बच जाएगी। एसओ उतरांव प्रवीण सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में विधिक राय ली गई है। गला दबाने के कारण ही मृतक को दिल का दौरा पड़ा था। इसलिए हत्या के आरोप में किशोरी को बाराबंकी बाल सुधार गृह भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें