चंद्रकला यूनिवर्सल चैंपियन, रवींद्र का शतक
Prayagraj News - चंद्रकला यूनिवर्सल प्रा. लि. ने प्रयाग जिमखाना को 21 रन से हराकर प्रथम डॉ. डीएन तिवारी स्मृति वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता। रवींद्र आनंद ने 106 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार...

चंद्रकला यूनिवर्सल प्रा. लि. ने प्रयाग जिमखाना को 21 रन से हराकर प्रथम डॉ. डीएन तिवारी स्मृति वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के रवींद्र आनंद ने शतक (106 रन, नौ चौके, आठ छक्के) जमाया। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर रविवार को चंद्रकला यूनिवर्सल ने 209 रन (रवींद्र आनंद 106, शैलेंद्र सिंह 63 नाबाद, आरिज अल्वी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, इश्तियाक अली व राकेश मिश्र एक-एक विकेट) बनाकर प्रयाग जिमखाना को 188 रन (कौशिक पाल 50, इश्तियाक अली 38, फरहत मेंहदी 38, नितिन सिब्बल 23 नाबाद, अजय यादव 3/23, रवींद्र आनंद, सैफ अहमद व विजय सिंह एक-एक विकेट) पर सीमित किया। मैच से पहले यूपी स्कूली टीम के चयनकर्ता हसबीन अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा एवं हितेश श्रीवास्तव ने अंपायरिंग और खुर्शीद अहमद एवं मोहम्मद नबी ने स्कोरिंग की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति के सदस्य आशीष विंस्टन जैदी ने विजेता टीम और विशिष्ट अतिथि शंभूनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव डॉ. केके तिवारी ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिए। वरिष्ठ खिलाड़ी गिरधारी मिश्र, योगेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव एवं प्रदीप सिंह ने विशेष पुरस्कार बांटे। रवींद्र आनंद को मैन ऑफ द मैच, कौशिक पाल को बेस्ट बैटर, अजय यादव को बेस्ट बॉलर और आशीष यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू नटेशन, राहुल पांडेय और आलोक सिंह ने अतिथियों का स्वागत, आयोजन सचिव मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन और अनवर सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन एवं मैच की कमेंट्री की। इस मौके पर वीबीपीएस के प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, परवेज आलम, अकील अब्बास रिजवी, योगेंद्र पांडेय, वीपी पटेल, शैलेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।