संग्रहालय में रखा जाएगा आजाद का अस्थि कलश
Prayagraj News - अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का अस्थि कलश लखनऊ संग्रहालय से इलाहाबाद संग्रहालय के आजाद वीथिका में लाए जाने की तैयारी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद के संघर्ष पर एक...
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का अस्थि कलश लखनऊ संग्रहालय से इलाहाबाद संग्रहालय के आजाद वीथिका में लाए जाने की तैयारी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को इलाहाबाद संग्रहालय में एकल वस्तु प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान यह संकल्प लिया। ‘श्रीनाथ जी पिछवई शैली के चित्र का अनावरण के बाद आजाद वीथिका का भ्रमण किया। इस अवसर पर अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद के संघर्ष पर डॉ. प्रकाश खेतान की प्रस्तुति देखी। निदेशक राजेश प्रसाद ने स्वागत किया। संचालन डॉ. राजश मिश्र ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।