ट्रेन में महिला डॉक्टर का हैंडबैग चोरी
Prayagraj News - प्रयागराज में ट्रेन यात्रा के दौरान चंडीगढ़ की डॉ. श्वेता चौरसिया का हैंड बैग चोरी हो गया। बैग में मैकबुक प्रो, पर्स, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, और ₹5000 नकद थे। उन्होंने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई...
प्रयागराज। ट्रेन में यात्रा के दौरान चंडीगढ़ निवासी डॉ. श्वेता चौरसिया का हैंड बैग चोरी हो गया है। उन्होंने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह आनंद विहार-हड़िया सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12874) में ए2 कोच की सीट नंबर 16 पर सफर कर रही थीं। यात्रा के दौरान ट्रेन जब सुबह 4:10 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो उनका लेडीज हैंडबैग, जिसमें एक मैकबुक प्रो लैपटॉप, एक छोटा पर्स, बैंक के कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड और कार की ऑटोमैटिक चाबी सहित ₹5000 नकद थे, चोरी हो गया। डॉ. श्वेता का कहना है कि चोरी महज 5 मिनट के अंदर हुई और उन्हें शक है कि रेलवे स्टाफ की मदद के बिना यह घटना संभव नहीं हो सकती। उन्होंने ट्रेन के हाउसकीपिंग स्टाफ सदस्य आशीष कुमार पर भी शक जाहिर किया है। डॉ. श्वेता ने बताया कि ट्रेन में अन्य दो यात्रियों के साथ भी चोरी की घटनाएं हुईं। उन्होंने पुलिस से उनके चोरी हुए सामान को जल्द से जल्द ढूंढने की अपील की है। जीआरपी रेनुकूट से चोरी की शिकायत की। इसके बाद मुकदमा प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।