Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCentral Government Employees Protest in Prayagraj Against Linking CGHS Facility with Ayushman Bharat Card

सीजीएचएस-आयुष्मान के लिंक पर गरजे कर्मचारी

Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर संगठनों ने सीजीएचस को आयुष्मान भारत कार्ड से लिंक करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। सीजीएचएस को आयुष्मान भारत से जोड़ने की योजना को समाप्त करने की मांग की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 Aug 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। सीजीएचस की सुविधा आयुष्मान भारत कार्ड से लिंक करने की योजना के खिलाफ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर के संगठनों ने मंगलवार को संगम प्लेस में संयुक्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर सीजीएचएस को आयुष्मान भारत से जोड़ने की योजना को समाप्त करने की मांग की गई।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी और पेंशनर संगठनों के दबाव में सरकार ने सीजीएचएस को आयुष्मान भारत से लिंक करने की योजना को स्थगित किया है। ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष पांडेय ने सभा में सीजीएचएस को आयुष्मान भारत से लिंक करने समेत 16 सूत्रीय मांगो पर अपना विचार रखा।

रिशीश्वर उपाध्याय (एडिशनल सेक्रेटरी जनरल ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन) ने सभा का संचालन किया। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव, ज़ोनल अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, योगेन्द्र पांडेय, रामलाल, अंसार अहमद, पोस्टल के जीपी ओझा, आयकर के कैलाश नाथ सोनकर, केसी कुशवाहा, बीएस आयी के राजेश कुमार, सिटिज़न ब्रदरहुद के विनोद कुमार तिवारी, रवि श्रीवास्तव , हरिशंकर तिवारी, योगेंद्र वर्मा, सीजीएचएस के दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राकेश बनोदा स्टेट बैंक के अतिरिक्त राजेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा , शशी भूषण पांडेय, एक्यू सिद्दीक़ी,उमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें