कोर के शताब्दी वर्ष पर हुई खेल प्रतियोगिता
Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण खेलकूद संघ द्वारा विद्युतकर्षण के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज,...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण खेलकूद संघ (रेसा) की ओर से विद्युतकर्षण के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मैत्री क्लब में खेल प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें क्रिकेट, टेबल टेनिस (टीटी), बैडमिंटन, शतरंज, कैरम एवं बिलियर्ड की स्पर्धाएं हुईं। उद्घाटन समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी यतेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामना दी। मुख्य अतिथि कोर के जीएम संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य बिजली इंजीनियर संजय सिंह नेगी तथा वंदना श्रीवास्तव(अध्यक्ष रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन) का कोषाध्यक्ष चंचला ने स्वागत किया। जीएम एवं रीवो अध्यक्ष ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन प्रदीप तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन कल्याण सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।