Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCelebration of Lord Chitragupta s Appearance Festival by Kayastha Pathshala

भगवान चित्रगुप्त का प्राकट्योत्सव मनाया

Prayagraj News - कायस्थ पाठशाला ने भगवान चित्रगुप्त का प्राकट्योत्सव केपी कम्युनिटी सेंटर के पास स्थित मंदिर में मनाया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी ने पूजन किया। अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
भगवान चित्रगुप्त का प्राकट्योत्सव मनाया

कायस्थ पाठशाला की ओर से रविवार को भगवान चित्रगुप्त का प्राकट्योत्सव केपी कम्युनिटी सेंटर के पास स्थित मंदिर प्रांगण में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी ने पूजन-अर्चन किया। कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद कायस्थ परिवार पर बना रहता है। पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्योत्सव को त्योहार के रूप में पूरे देश में मनाना चाहिए। महामंत्री एसडी कौटिल्य, उपाध्यक्ष वित्त विजय शंकर लाल श्रीवास्तव, प्रवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव, कौशलेंद्र नाथ सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप नारायण, अजय कुमार सोनू, भारती वर्मा, अरुण श्रीवास्तव, केसी सिन्हा, वाईपी श्रीवास्तव, वीएस लाल, रमेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार एडवोकेट, प्रशांत श्रीवास्तव, अनु श्रीवास्तव, अमिता सक्सेना, सुधा बहादुर, सुधा प्रकाश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें