कमला बहुगुणा की 100वीं जयंती मनाई
Prayagraj News - नैनी में समाजसेवी कमला बहुगुणा की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने अध्यक्षता की। महापौर गणेश केसरवानी और अन्य अतिथियों ने कमला बहुगुणा के चित्र पर...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। समाजसेवी एवं पूर्व सांसद कमला बहुगुणा की 100वीं जयंती के अवसर पर नैनी स्थित गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने की। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी मौजूद रहे। शुरुआत अतिथियों ने कमला बहुगुणा के चित्र पर माल्यार्पण से किया। इस मौके पर नैनी के विभिन्न विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि नीरज त्रिपाठी रहे। आयोजन रणजीत पंडित महाविद्यालय ने किया। इस मौके पर पार्षद संत प्रसाद पांडेय, डॉ. भगवत प्रसाद, भगवत कुशवाहा, पार्षद राकेश जायसवाल, पार्षद रणविजय डब्बू, दिलीप जायसवाल, राजन शुक्ला समेंत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।