Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCelebration of 150th Founder s Anniversary at SHUATS Concludes with Cultural Competitions

रंगोली आंचल, शतरंज में गौरव ने मारी बाजी

सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में संस्थापक की 150वीं जयंती पर कृतज्ञता महोत्सव का समापन हुआ। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 Oct 2024 08:42 PM
share Share

सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) में संस्थापक की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘कृतज्ञता महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। समारोह के दौरान हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में आंचल प्रिया को पहला, सौम्या बाला को दूसरा, नेहा पाठक को तीसरा स्थान मिला। वहीं जनजातीय चेहरे पर पेंटिंग में सौम्या बाली को पहला, वर्धन रेड्डी को दूसरा, आंचल प्रिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शतरंज में गौरव निशाद ने प्रथम, अनमोल कुमार ने द्वितीय, निहित अंसारी नाथ ने तृतीय स्थान पाया। निबंध लेखन में अम्बिया श्रीवास्तव प्रथम, अंजलि सिंह द्वितीय, कोडूरु मोनिके एवेन्जलस तृतीय, अंग्रेजी कविता में निशा भारती प्रथम, ऐशना द्वितीय, जेसिका रूट मॉरिस तृतीय, हिंदी कविता में आस्था राज प्रथम, यश प्रताप सिंह द्वितीय, प्रदर्शनी में पौलोमी प्रथम, लक्ष्य द्वितीय, रिया तृतीय, स्केचिंग-पोस्टर में सुनीता सिंह प्रथम, ऐशना द्वितीय, पौलोमी तृतीय, प्रोसेशन में झारखंड प्रथम, पश्चिम बंगाल द्वितीय, तमिलनाडु की टीम तृतीय स्थान पर रही। समूह नृत्य में मिजोरम प्रथम, पश्चिम बंगाल द्वितीय, गुजरात तृतीय, एकल नृत्य श्रीपर्णा मिड्डे प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, फैशन शो में नम्रता और ग्रुप प्रथम, झारखंड द्वितीय, टीम एक्सप्रेशन तृतीय स्थान पर रही।

समारोह में प्रो-वाइस चांसलर (अकादमिक) प्रो. जोनाथन ए लाल, विशेष आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. आशीष एलेक्जेंडर, डॉ. दीपक बोस आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें