कृषि के क्षेत्र में डॉ. सैम हिग्गिंबॉटम का रहा उल्लेखनीय योगदान
नैनी में शुआट्स के संस्थापक डॉ. सैम हिग्गिंबॉटम की 150वीं जयंती के अवसर पर एक सप्ताह का कृतज्ञता महोत्सव शुरू हुआ। इस समारोह में उनके कृषि के प्रति योगदान और उदार भावना की चर्चा हुई। विशेष रूप से...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। शुआट्स के संस्थापक डॉ. सैम हिग्गिंबॉटम की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में एक सप्ताह चलने वाले कृतज्ञता महोत्सव का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। शुरुआत प्रार्थना से डा. लालचुंग बी गांगते ने की। अपर कुलसचिव प्रो. सीजे वेस्ली ने डॉ. सैम हिग्गिंबॉटम के दूरदर्शी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके द्वारा स्थापित इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट अब पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में विश्वविख्यात है।
प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. बिश्वरूप मेहरा ने संस्थापक की उदार भावना और कृषि के प्रति उनके योगदान का उल्लेख किया, बताया कि शुआट्स संस्थापक, भूखों को खाना खिलाने और धरती की उन्नति के लिए जीवनभर समर्पित रहे। चेयरमैन, स्पेशल इवेंट कमिटी डा. आशीष एलेग्जेंडर ने कहा कि कृतज्ञता समारोह के माध्यम से उनके जीवन और उनके विचारों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से आज के शतरंज प्रतियोगिता की चर्चा की, जो डॉ. सैम के बचपन के शौक को समर्पित है। शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक एचआरएम इं. अभिलाषा जे लाल, आशीष एलेग्जेंडर, पूजा आशीष एलेग्जेंडर ने किया। समापन डॉ. हीरा बोस द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शतरंज प्रतियोगिता 23 अक्तूबर तक चलेगी। समारोह में प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो. जोनाथन ए लाल समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।