Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCDO Harshika Singh Prioritizes Education and Infrastructure Development in Prayagraj
शिक्षा और पंचायत भवन ही रहेगा प्राथमिकता
Prayagraj News - प्रयागराज की सीडीओ हर्षिका सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिक्षा सुधार और पंचायत भवनों के निर्माण को प्राथमिकता दी है। उनका उद्देश्य स्कूलों में सुधार करना और छात्र संख्या बढ़ाना है, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 11:21 AM

प्रयागराज। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीडीओ हर्षिका सिंह ने कहा कि वैसे तो जिले की हर विकास योजना को वो पूरा कराएंगी, लेकिन शिक्षा से उनका विशेष जुड़ाव रहा है। ऐसे में वो स्कूलों में सुधार, छात्र संख्या बढ़ाने आदि विषयों पर काम करना चाहती हैं। इसके साथ ही पंचायत भवनों का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है। जिससे ग्रामीणों को बेवजह दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े। पंचायत भवन में जाकर उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हो जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी काम किए जाएंगे। विकास कार्यो की गति के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।