शुआट्स के निलंबित प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज
शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रमाकांत दुबे ने एक मामले में निलंबित चल रहे प्रोफेसर के खिलाफ धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई...
नैनी। निज संवाददाता
शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रमाकांत दुबे ने एक मामले में निलंबित चल रहे प्रोफेसर के खिलाफ धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुआट्स के प्रोफेसर अशोक त्रिपाठी के खिलाफ कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कुलपति के सचिव को पत्र व कुछ रिकॉर्डिंग भेजी थी। मामले की जांच के बाद कमेटी की रिपोर्ट पर प्रो. अशोक त्रिपाठी को शुआट्स से निलंबित कर दिया गया था। निलंबित प्रोफेसर के खिलाफ शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी रमाकान्त दुबे ने धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। एसएसआई नैनी राम आशीष ने बताया कि शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी की तहरीर पर शुआट्स के पूर्व प्रोफेसर अशोक त्रिपाठी के खिलाफ फ़ोन पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रमाकान्त दुबे से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फ़ोन नहीं रिसीव हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।