निवेश-रिटेल बैंकों में कॅरियर बनाने की बताई रणनीति
जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कॅरियर सेमिनार और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित, बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के अवसरों पर जानकारी दी और कॅरियर बनाने की रणनीति बताई। एप्टीट्यूड और डोमेन टेस्ट के आधार पर...
जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कॅरियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से बुधवार को बीकॉम और बीए की छात्राओं के लिए कॅरियर सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान मल्टी नेशनल निवेश बैंकों और रिटेल बैंकों में नौकरी के अवसरों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित की गई। अतिथि वक्ता इमार्टिकस लर्निंग के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी। निवेश और रिटेल बैंकों में कॅरियर बनाने की रणनीति भी बताई। एप्टीट्यूड और डोमेन टेस्ट भी आयोजित किया गया और इस आधार पर छात्राओं को आगे की प्रशिक्षण प्रक्रिया के लिए चुना गया। स्वागत प्राचार्या प्रो. आशिमा घोष, संचालन डॉ. आयुषी अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. काजल देव, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. अर्पिता घोष, डॉ. रीना यादव, डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. रीना यादव, डॉ. माधुरी राठौर, डॉ. अंजलि शिवहरे, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।