शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण तत्व : डॉ. सुग्रीव सिंह
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिवार और सामुदायिक विज्ञान विभाग में करियर परामर्श पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. सुग्रीव सिंह ने शिक्षा, कौशल और आंतरिक शक्ति के महत्व पर बात की।...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिवार और सामुदायिक विज्ञान विभाग में शनिवार को करियर परामर्श पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता डॉ. सुग्रीव सिंह ने सही ज्ञान और कौशल प्राप्त करने, चुनौतियों पर काबू पाने, लक्ष्यों को प्राप्त करने और आंतरिक शक्ति खोजने के महत्व पर केंद्रित प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है और सभी प्रकार के विकास की जननी है। डॉ. अभिषेक ने सकारात्मक मानसिकता रखने के महत्व, सपनों को वास्तविकता में बदलने का रहस्य और तनाव पर काबू पाने के मूल्य के बारे में बात की। इस अवसर पर डॉ. प्रिया केशरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।