Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCaptivating Krishna Leela Performance at Katra Ramlila Committee s Six-Day Event

भगवान श्रीकृष्ण की जयकार से गूंजी रामवाटिका

कटरा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित छह दिवसीय कृष्ण लीला में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की मनोहारी प्रस्तुति हुई। कलाकारों ने ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से सशक्त अभिनय और संवाद से प्रसंगों को जीवंत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 27 Aug 2024 03:13 PM
share Share

कटरा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित छह दिवसीय कृष्ण लीला में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े प्रसंग की मनोहारी प्रस्तुति की गई। ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से मंचित लीला में कलाकारों ने सशक्त अभिनय और संवाद से प्रसंगों की जीवंत प्रस्तुति की। इस अवसर पर शिवजी के बाल रूप में कृष्ण दर्शन, कृष्ण वध के लिए कंस की ओर से पूतना को बुलाना, पूतना वध, कृष्ण के मुख में माता यशोदा को ब्राह्मड दर्शन और यशोदा-कृष्ण के भाव नृत्य की प्रस्तुति की गयी। मंच पर पूतना का वध होते ही भगवान कृष्ण की जयकार से रामवाटिका गूंज उठी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी केपी श्रीवास्तव, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, राज कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी, महामंत्री उमेश चंद्र केसरवानी, आनंद अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, महेश गुप्ता, विपुल मित्तल, दिलीप चौरसिया, पवन प्रजापति मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख