दारागंज विद्युत शवदाह गृह की क्षमता बढ़ाने की तैयारी
प्रयागराज में दारागंज विद्युत शवदाह गृह की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ने परिसर का दौरा किया और दो नई भट्ठियां लगाने की जगह देखी। इससे शवदाह गृह की क्षमता दोगुनी...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। दारागंज विद्युत शवदाह गृह की क्षमता बढ़ाने की तैयारी हो रही है। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो संगम क्षेत्र के शवदाह गृह में दो और भट्ठी लगेगी। इससे शवदाह गृह की क्षमता दोगुनी हो जाएगी।
शवदाह गृह की क्षमता बढ़ाने की योजना के तहत नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने सोमवार को परिसर का दौरा किया। मुख्य अभियंता ने परिसर में भट्ठी लगाने की जगह देखी। अब मुख्य अभियंता योजना तैयार करेंगे। मुख्य अभियंता ने बताया कि संगम क्षेत्र के शवदाह की क्षमता बढ़ाना जरूरी है।
वर्तमान में शवदाह गृह में दो भट्ठी है। दोनों भट्ठियों में प्रतिदिन 50 से अधिक शवों का दाह संस्कार होता है। लोड अधिक होने के कारण भट्ठियां खराब हो जा रही हैं। पिछले साल दिसंबर से खराब दोनों भट्ठियों को भी चालू करने की कवायद हो रही है। विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए 15 वें वित्त से बजट मिला है। नगर निगम को छह शवदाह गृह बनाना था, लेकिन दो का ही निर्माण हो रहा है। 15वें वित्त के बजट से ही दारागंज में दो भट्ठियां बनाने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।