आरओ-एआरओ 2016 प्री में 18 गुना पास किए जाएंगे अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2016 की प्रारंभिक परीक्षा में 18 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीण किए जाएंगे। इस मामले में गुरुवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 Sep 2020 02:41 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2016 की प्रारंभिक परीक्षा में 18 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीण किए जाएंगे। इस मामले में गुरुवार को आयोग सचिव जगदीश ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि प्री परीक्षा में 13 गुना अभ्यर्थी उत्तीर्ण किए जाने की बात अफवाह है। आरओ-एआरओ प्री 2016 में माइनस मार्किंग को लागू किया जाएगा क्योंकि यह निर्णय 2019 में लिया गया था और विज्ञापन में इस बारे में उल्लेख नहीं था।

ज्ञात हो कि आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन 2016 में जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए प्री परीक्षा 2016 में आयोजित की गई थी। प्री परीक्षा में पेपर आउट होने के मामले में परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब यह भर्ती परीक्षा 20 सितंबर को होनी है। कुछ दिन पहले आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर माइनस मार्किंग की बात स्वीकार की थी। प्रतियोगी छात्रों ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ने पर आयोग ने स्थिति स्पष्ट की है कि विज्ञापन के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में 18 गुना ही अभ्यर्थी सफल किए जाएंगे। 13 गुना की बात अफवाह है।

आरओ-एआरओ 2016 प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए तकरीबन 3 लाख 61 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 361 पदों के लिए 17 शहरों में 20 सितंबर को प्री परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें