भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित करने को गरजे बेरोजगार
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अभ्यर्थियों ने 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी-पीटी परीक्षा की तिथि की घोषणा समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के विक्की खान ने...
सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी-पीजीटी 2022 की परीक्षा घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज में धरना दिया। अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय और सचिव मनोज कुमार की अनुपस्थिति में अभ्यर्थियों ने कार्यवाहक उपसचिव शिवजी मालवीय से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रतियोगी छात्र मोर्चा के विक्की खान ने लंबित भर्ती परीक्षाएं अतिशीघ्र कराने और परीक्षा तिथि की घोषणा एवं परीक्षा तिथि के बीच 60 से 90 दिन का अंतर रखने की मांग की, ताकी तैयारी का उचित समय मिल सके। नए अधियाचन के लिए तुरंत पोर्टल खोलने का अनुरोध किया ताकि नया विज्ञापन भी जारी हो सके। उपसचिव शिवजी मालवीय ने आश्वासन दिया कि मांगों पर सहानुभूति विचार किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने चार दिसंबर को आयोग अध्यक्ष को पुनः ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कृपाशंकर निरंकारी, लोकेंद्र शुक्ला, अजय अवस्थी, इफ्तखारुल हक, विवेक मिश्रा, संजीव सिंह, सत्येंद्र यादव, दिनेश पाल, रमेश भारती आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।