लेजर शो कई टेस्टिंग के पहले केबल काट ले गए चोर
Prayagraj News - प्रयागराज में यमुना किनारे कालीघाट पर लेजर शो के लिए लगाए गए केबल चोरी हो गए। केबल कटने से शो की टेस्टिंग टाल दी गई। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। यमुना किनारे कालीघाट पर लेजर शो के लिए लगाए गए केबल चोर काट ले गए। केबल कटने से यमुना में लेजर शो की टेस्टिंग टाल दी गई। लेजर शो के लिए काम कर रहे एजेंसी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने केबल चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ कीडगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
लेजर शो की टेस्टिंग के लिए रविवार को तैयारी पूरी हो गई थी। सोमवार को लेजर शो का यमुना में परीक्षण होना था। कार्यदायी एजेंसी के लोग सुबह पहुंचे तो बंच में लगा केबल का लगभग तीन फीट हिस्सा कटा मिलने पर खलबली मच गई। एजेंसी के लोगों ने यूपूपीसीएल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
केबल चोरी के खिलाफ यूपीपीसीएल ने अज्ञात के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने केबल चोरों की तलाश शुरू कर दी है। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक राजेश शर्मा ने बताया कि पहले भी केबल चोरी की कोशिश सफल नहीं हो पाई थी। कार्यदायी एजेंसी के 10 इंजीनियर केबल जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार शाम तक केबिल जुड़ने पर रात में शो की टेस्टिंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।