समय से तीन महीने पहले तैयार होगी बाईपास की दूसरी लेन
Prayagraj News - प्रयागराज के जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर बाईपास की दूसरी लेन का निर्माण कार्य जून तक पूरा करने की तैयारी है। 5.1 किमी लंबे बाईपास का निर्माण कार्य 15 मार्च 2024 से शुरू हुआ था। महाकुम्भ के दौरान कार्य ठप...
प्रयागराज। जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले भीषण जाम से निजात के लिए महाकुम्भ से पहले बाईपास की एक लेन तैयार कराकर आवागमन चालू करा दिया गया था। अब इसकी दूसरी लेन का निर्माण कार्य जून तक पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय मार्ग खंड जोरों से तैयारियां कर रहा है। बीस फीसदी बचे हुए कार्यों के अंतर्गत एक बड़े व एक छोटे पुल पर पीयर कैप रखने का कार्य एक सप्ताह में समाप्त हो जाएगा। उसके बाद कंक्रीट व डामर का कार्य होगा। जबकि इस लेन को पूरा करने का लक्ष्य सितंबर तक निर्धारित किया गया है। 5.1 किमी लंबे बाईपास का निर्माण पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय मार्ग खंड ने 15 मार्च 2024 से शुरू कराया था। जो जसरा के पास पांडर से गौहनिया के बीच बनाया जा रहा है। 274 करोड़ की स्वीकृत लागत के जरिए बाईपास को पूरा करने का लक्ष्य सितंबर 25 तक निर्धारित किया गया था। महाकुम्भ के दौरान 11 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की वजह से निर्माण कार्य ठप पड़ा था। इसकी वजह से बाईपास की दूसरी लेन के निर्माण कार्य को रोकना पड़ा था। इस पर अब काम तीन मार्च से फिर शुरू कराया गया है।
अधिकारियों ने मेला अवधि में प्रभावित हुए कार्यों को तेजी से पूरा कराने के लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ाकर सौ से अधिक कर दी है। राष्ट्रीय मार्ग खंड के सहायक अभियंता विशाल सेठ ने बताया कि दूसरी लेन पर पीयर कैप रखने के बाद गर्डर रखने का कार्य कराया जाएगा। उसके बाद कंक्रीट की सड़क बनाकर डामर डालने का कार्य होगा, जिसे तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।