35 फीसदी हुआ काम, चार महीने में कैसे बनेगा जसरा बाईपास
प्रयागराज में जसरा रेलवे क्रासिंग पर रोज लगने वाले जाम से राहत के लिए 5.1 किमी लंबा बाईपास बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य 15 मार्च से शुरू हुआ और इसे दिसंबर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया...
प्रयागराज। जसरा रेलवे क्रासिंग पर रोज लगने वाले भीषण जाम से निजात के लिए बाईपास का निर्माण शुरू किया गया। पांच किमी लंबे जसरा बाईपास को पूरा करने के लिए सितंबर 2025 तक का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन फिर इसे महाकुम्भ के कार्यों में शामिल कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब इसे दिसंबर 2024 तक पूरा करने का निर्देश राष्ट्रीय मार्ग खंड पीडब्ल्यूडी को मिला है। स्थिति यह है कि बीते छह महीनों में बाईपास का महज 35 फीसदी ही काम हो सका है। ऐसे में चार महीने में बाकी कार्य कैसे पूरा होगा, यह अहम सवाल है। जसरा बाईपास के लिए 116 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ और इसका निर्माण कार्य 15 मार्च से शुरू हुआ। यह बाईपास पांडर गांव से शुरू होकर गौहनिया गांव पर समाप्त होगा। इसकी कुल लंबाई 5.1 किमी है। बाईपास के अन्तर्गत एक रेलवे अंडर ब्रिज व एक बड़ा पुल अमरेहा गांव के आसपास बनाया जाना है। एक छोटा पुल दौना गांव के पास नाले पर बनना है, जबकि दूसरा पुल खटंगिया गांव के पास से गुजर रही नहर पर प्रस्तावित है।
खटंगिया गांव के पास ही एक रेलवे अंडर ब्रिज बनना प्रस्तावित है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार मार्च से अब तक बाईपास के के निर्माण की भौतिक प्रगति 35 फीसदी हुई है। प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार झा ने बताया कि चार सौ मजदूर दिन-रात बाईपास के निर्माण के लिए काम में जुटे हुए हैं। प्लांट से सभी आवश्यक सामग्रियां बाईपास के लिए भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।