Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBusinessman Tricked by Cyber Fraudster into Transferring 1 71 Lakh by Threatening Jail for Watching Porn

पोर्न वीडियो देखने पर गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1.71 लाख वसूले

Prayagraj News - लखनऊ साइबर सेल अधिकारी बनकर एक ठग ने कैंट निवासी कारोबारी को पोर्न वीडियो देखने पर केस और जेल का डर दिखाया। कारोबारी से 1.71 लाख रुपये अपने खाते में स्थानांतरित करवा लिए। घटना की जानकारी मिलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 Aug 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on

साइबर शातिर ने कैंट निवासी कारोबारी को गिरफ्तारी और जेल जाने का डर दिखाकर 1.71 लाख रुपये खाते में स्थानांतरित करवा लिया। शातिर ने खुद को लखनऊ साइबर सेल अधिकारी बताकर कॉल किया और कारोबारी को डराया कि पोर्न वीडियो देखने पर उनके खिलाफ केस दर्ज है और जेल जा सकते हैं। कहा कि डाटा को चेक करने पर यह पता चला है कि आपके मोबाइल नंबर से कुछ दिनों से पोर्न वीडियो देखा जा रहा है। यह अपराध है। यह सुनते ही कारोबारी सहम गए। इसके कुछ देर बाद फिर से शातिर ने दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया। उसने कारोबारी के खिलाफ एफआईआर न होने देने, साइबर सेल से कानूनी प्रक्रिया न होने देने और जमानत दिलाने के नाम पर रुपयों की मांग की। शातिरों ने दिन में कई बार कॉल कर रकम देने का दबाव बनाया। इस पर कारोबारी ने अपने खाते से 68,200 और अपने दोस्तों से क्रमश: 28 और 75 हजार रुपये साइबर शातिर की ओर से भेजे गए क्यूआर कोड पर स्थानांतरित कराया। कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने करीबियों और अधिवक्ता मित्र को बताई तो ठगी का पता चला। इसके बाद वह कैंट थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें