कारोबारी के खिलाफ व्हाट्सग्रुप पर अभद्र टिप्पणी की
प्रयागराज में, एक कारोबारी ने एक युवक को नौकरी नहीं दी। युवक ने कारोबारी के खिलाफ व्हाट्सग्रुप में अभद्र टिप्पणी की। कारोबारी ने सिविल लाइंस थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। यह घटना युवक के...
प्रयागराज, संवाददाता। पूर्व के कारनामों को ध्यान में रखकर कारोबारी ने एक युवक को नौकरी नहीं दी। इससे खुन्नस खाए युवक ने कारेाबारी पर व्हाट्सग्रुप में अभद्र टिप्पणी की। कारोबारी ने आरेापी युवक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है।
सिविल लाइंस में स्ट्रेची रोड निवासी गौरव गर्ग ने तहरीर दी है कि उन्होंने आठ वर्षों से एक मशहूर नमकीन कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रखी थी, जिसे जनवरी 2024 में सरेंडर कर दिया। नवम्बर 2023 में दलबीर शर्मा निवासी कैथल, हरियाणा ने मोबाइल से कॉल कर नौकरी की मांग की थी। दलबीर पहले भी फ्रेंचाइजी में काम कर चुका था। उसके कार्य व्यवहार को देखते हुए नौकरी देने से इनकार कर दिया। इस पर उसने जान से मारने की धमकी दी थी। गौरव ने व्यवसाय से सम्बन्धित कार्यों के लिए कारोबारियों के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं। इस ग्रुप पर दलवीर ने तमाम अभद्र टिप्पणी की की। इससे उनकी व्यावसायिक व सामाजिक ख्याति को गहरा आघात पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।