Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBundelkhand s Transformation Unique Exhibition Highlights Development through Government Schemes

बुंदेलों की समृद्ध जीवनशैली का साक्षी बना शिविर

Prayagraj News - प्रयागराज के मेला क्षेत्र में जल जीवन मिशन के पवेलियन में बुंदेलखंड के विकास को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां कच्चे और पक्के मकानों की प्रतिकृतियां दिखाई गई हैं, जो सरकारी योजनाओं के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 6 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
बुंदेलों की समृद्ध जीवनशैली का साक्षी बना शिविर

प्रयागराज। एक दशक में हुए बुंदेलखंड के विकास की कहानी और समृद्धि को जानना हो तो मेला क्षेत्र के सेक्टर सात में पहुंचें। जल जीवन मिशन के पवेलियन (शिविर) में बुंदेलखंड के विकास को दर्शाने के लिए अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां कच्चे और पक्के मकानों की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं, जो यहां के लोगों की जीवनशैली में आये बदलाव को दर्शा रही है। साल 2015 से पहले की स्थिति दिखाई गई है, जब यहां के लोग कच्चे मकानों में रहते थे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां के लोगों को पक्के मकान मिले, जो उनकी जीवनशैली में सुधार लाया। प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है कि कैसे सरकारी योजनाओं ने उनकी जिंदगी में सुधार लाया है। पवेलियन के अमितोष पांडेय ने बताया कि इस प्रदर्शनी में स्वच्छ सुजल गांव की प्रतिकृति बनाई गई है। यह कच्चे और पक्के मकानों की प्रतिकृति मुम्बई फिल्म सिटी के कारीगरों ने बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें