छात्राओं को बताई केंद्रीय बजट की खूबियां
Prayagraj News - जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वाणिज्य विभाग ने बीकॉम की छात्राओं के लिए 'बजट मंथन: 2024-25' पर व्याख्यान आयोजित किया। प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने बजट की मुख्य बातें बताते हुए उनका विश्लेषण किया।...
जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से मंगलवार को बीकॉम की छात्राओं के लिए बजट पर व्याख्यान बजट मंथन: 2024-25' आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता ईसीसी के अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने इस वर्ष के बजट की मुख्य बातों पर प्रकाश डाला और उनका विश्लेषण किया। बताया कि यह विकसित भारत मिशन के लिए कैसे आवश्यक है। प्राचार्या प्रो. आशिमा घोष ने प्रो. उमेश प्रताप सिंह को पौधा प्रदान कर स्वागत किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आयुषी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रो. विवेक कुमार निगम, प्रो. शिखा दीक्षित, डॉ. रीना यादव, डॉ. संगीता अग्रवाल और डॉ. अर्पिता घोष भी उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।