बसपा जिलाध्यक्ष को बहरिया पुलिस ने बैठाया
प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान बसपा जिलाध्यक्ष पंकज गौतम को पुलिस ने बहरिया थाने में बैठा लिया। मतदान के समय भाजपा और सपा के पोस्टर-बैनर की शिकायत करने के बाद उन्हें छोड़ा गया। इस...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। फूलपुर विधानसभा सीट के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष पंकज गौतम को पुलिस ने बहरिया थाने में बैठा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य पदाधिकारियों व प्रत्याशी की ओर से आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद जिलाध्यक्ष को थाने से छोड़ा गया।
बसपा के जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने आरोप लगाया है कि मतदान के दौरान बूथों के आसपास भाजपा व सपा के पोस्टर-बैनर और झंडे लगे हुए थे। उन्होंने प्रशासन से इसकी शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, बल्कि पुलिस ने उन्हें बहरिया थाने में बैठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी कि वे इधर-उधर क्यों घूम रहे हैं। कुछ ही देर में प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह और कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनकी पुलिस से बहस भी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।