आपदा के समय सैटेलाइट फोन से जुड़े रहेंगे अफसर
प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बीएसएनएल 100 से अधिक सैटेलाइट फोन सरकारी विभागों को देगा। यह संचार व्यवस्था आपातकाल में अधिकारियों को आपस में जोड़े रखेगी। स्वास्थ्य,...
प्रयागराज, संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बीएसएनएल की ओर से 100 से अधिक सैटेलाइट फोन सरकारी विभागों को दिए जाएंगे। जो किसी भी आपात स्थिति में संचार व्यवस्था धड़ाम होने पर सरकारी विभाग के अफसर एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।
महाकुम्भ मेले की व्यवस्था में शामिल स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पीएसी, सशस्त्र बल और प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों को सैटेलाइट फोन आवंटित किया जाएगा। प्रयागराज बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए बीएसएनएल ने इमरजेंसी इनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिजास्टर रिस्पांस कम्युनिकेशन सर्विस से कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करता है। महाकुम्भ मेले के दौरान सरकारी विभागों को इस सेवा से जोड़ा जाएंगा जो किसी भी स्थिति में एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।
महाकुम्भ में भीड़ नियत्रंण के लिए लगेगा एक्सक्लूसिव बीटीएस
बीएसएनएल की ओर से महाकुम्भ में भीड़ और किसी भी आपदा की आशंका में एक्सक्लूसिव बीटीएस भी चिह्नित स्थानों पर लगाएं जाएंगे। ये इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के रूप में कार्य करेगा। आपातकाल के समय एंबुलेंस के आवागमन, आपदा मोचन बल और वालंटियर को बुलाने में यह नेटवर्क मददगार बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।