मेला क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाओं के बारे में बताया
Prayagraj News - बीएसएनएल उत्तर प्रदेश पूर्वी के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने मेला क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वायरलेस सेवा का संचालन दिखाया और उपभोक्ता सेवा केंद्र में क्यूआर पेमेंट...
बीएसएनएल उत्तर प्रदेश पूर्वी के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में बीएसएनएल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रोड शो किया। इस दौरान बीएसएनएल की सेवाओं की जानकारी श्रद्धालुओं को दी गई। पुलिस रेडियो कार्यालय पहुंचकर मुख्य महाप्रबंधक ने पुलिस अधिकारियों को बीएसएनएल की ओर से दी जाने वाली वायरलेस सेवा का संचालन करके दिखाया। वहीं, सिविल लाइंस स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में उपभोक्ता सेवा केंद्र में क्यूआर पेमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। इस नई सुविधा के माध्यम से अब बीएसएनएल उपभोक्ता अपने टेलीफोन और मोबाइल बिल का भुगतान कैश या चेक के अतिरिक्त क्यूआर स्कैन के माध्यम से भी बीएसएनएल काउंटर पर कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।