Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBSNL Launches QR Payment System and Wireless Service Demonstration in Eastern Uttar Pradesh

मेला क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाओं के बारे में बताया

Prayagraj News - बीएसएनएल उत्तर प्रदेश पूर्वी के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने मेला क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वायरलेस सेवा का संचालन दिखाया और उपभोक्ता सेवा केंद्र में क्यूआर पेमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on

बीएसएनएल उत्तर प्रदेश पूर्वी के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में बीएसएनएल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रोड शो किया। इस दौरान बीएसएनएल की सेवाओं की जानकारी श्रद्धालुओं को दी गई। पुलिस रेडियो कार्यालय पहुंचकर मुख्य महाप्रबंधक ने पुलिस अधिकारियों को बीएसएनएल की ओर से दी जाने वाली वायरलेस सेवा का संचालन करके दिखाया। वहीं, सिविल लाइंस स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में उपभोक्ता सेवा केंद्र में क्यूआर पेमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। इस नई सुविधा के माध्यम से अब बीएसएनएल उपभोक्ता अपने टेलीफोन और मोबाइल बिल का भुगतान कैश या चेक के अतिरिक्त क्यूआर स्कैन के माध्यम से भी बीएसएनएल काउंटर पर कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें