शहरभर में बीएसएनएल के 237 टावरों से 4-जी सेवा शुरू

प्रयागराज में बीएसएनएल ने 248 टावर स्थापित किए हैं, जिनमें से 237 टावरों पर 4-जी इंटरनेट सेवा शुरू हो चुकी है। दिसंबर तक सभी टावरों से 4-जी स्पीड का संचालन पूरी तरह से सुचारू होगा। इससे इंटरनेट स्पीड...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 2 Nov 2024 06:43 PM
share Share

शहरभर में बीएसएनएल की ओर से 248 टावर लगाएं गए है। 237 टावरों में से ट्रांसमिशन और रिसिविंग कार्य शुरू हो गया हैं। इन टावरों को बीएसएनएल ने 4-जी बीटीएस उपकरण से लैस कर दिए हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 4-जी स्पीड में इंटरनेट सुविधा मिलने लगी है। दिसंबर तक बीएसएनएल के सभी 248 टावरों से 4-जी इंटरनेट स्पीड का संचालन पूरी तरह से सुचारू हो जाएगा। शहर के सिविल लाइंस, एमजी मार्ग, कटरा, मेडिकल चौराहा, तेलियरगंज, धूमनगंज समेत अन्य इलाकों में 4-जी इंटरनेट स्पीड उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रही हैं। वहीं, झूंसी और महेवा में भी बीएसएनएल अपनी 4-जी सेवा का विस्तार कर रहा है। इधर, प्रयागराज बीएसएनएल के महाप्रबंधक वीके सिंह ने बताया कि 4-जी बीटीएस उपकरण लगने से बीएसएनएल की इंटरनेट स्पीड पूर्व की भांति बेहतर हुई है। कॉल ड्राप की समस्या में भी कमी आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें