शहरभर में बीएसएनएल के 237 टावरों से 4-जी सेवा शुरू
प्रयागराज में बीएसएनएल ने 248 टावर स्थापित किए हैं, जिनमें से 237 टावरों पर 4-जी इंटरनेट सेवा शुरू हो चुकी है। दिसंबर तक सभी टावरों से 4-जी स्पीड का संचालन पूरी तरह से सुचारू होगा। इससे इंटरनेट स्पीड...
शहरभर में बीएसएनएल की ओर से 248 टावर लगाएं गए है। 237 टावरों में से ट्रांसमिशन और रिसिविंग कार्य शुरू हो गया हैं। इन टावरों को बीएसएनएल ने 4-जी बीटीएस उपकरण से लैस कर दिए हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 4-जी स्पीड में इंटरनेट सुविधा मिलने लगी है। दिसंबर तक बीएसएनएल के सभी 248 टावरों से 4-जी इंटरनेट स्पीड का संचालन पूरी तरह से सुचारू हो जाएगा। शहर के सिविल लाइंस, एमजी मार्ग, कटरा, मेडिकल चौराहा, तेलियरगंज, धूमनगंज समेत अन्य इलाकों में 4-जी इंटरनेट स्पीड उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रही हैं। वहीं, झूंसी और महेवा में भी बीएसएनएल अपनी 4-जी सेवा का विस्तार कर रहा है। इधर, प्रयागराज बीएसएनएल के महाप्रबंधक वीके सिंह ने बताया कि 4-जी बीटीएस उपकरण लगने से बीएसएनएल की इंटरनेट स्पीड पूर्व की भांति बेहतर हुई है। कॉल ड्राप की समस्या में भी कमी आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।