Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजBSNL Completes Optical Fiber Network for Kumbh Mela Enhancing Internet Services

बीएसएनएल : केबल बिछाने का काम पूरा, टेस्टिंग की तैयारी

बीएसएनएल ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र और यमुनापार में बेहतर नेटवर्क सुविधा के लिए आठ किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया है। फेस टेस्टिंग चल रही है और दिसंबर तक सेवा शुरू होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 5 Nov 2024 07:11 PM
share Share

महाकुम्भ मेला क्षेत्र समेत यमुनापार में बेहतर नेटवर्क सुविधा के लिए बीएसएनएल ने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का जाल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया है। अब फेस टेस्टिंग की तैयारी चल रही है। परीक्षण पूरा होने के बाद बीएसएनएल उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट और नेटवर्किंग का लाभ मिलेगा। पहले चरण में बीएसएनएल ने मेला क्षेत्र और यमुनापार इलाके में आठ किलोमीटर भूमिगत ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम पूरा किया है। दिसंबर तक सेवा के लिए शुरू हो जाएगा। मेला क्षेत्र के लिए बीएसएनएल ने पुरानी लाइनों को नई लाइनों में बदल दिया है। इससे ट्रांसमिशन सुविधा बेहतर होगी। बीएसएनएल प्रयागराज महाप्रबंधक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि महाकुम्भ मेले के दौरान बेहतर नेटवर्क व इंटरनेट के लिए केबल बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें