Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBSNL CMD A Robert J Ravi Visits Prayagraj Highlights Growth and Connectivity Improvements

बीएसएनएल नई दिल्ली के अध्यक्ष ने लगाई डुबकी

Prayagraj News - भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सीएमडी ए. राबर्ट जे. रवि ने प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई और मेले के नेटवर्क का निरीक्षण किया। BSNL ने 31 दिसंबर 2024 के लिए 262 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएनएल नई दिल्ली के अध्यक्ष ने लगाई डुबकी

भारत संचार निगम लिमिटेड नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए. राबर्ट जे. रवि शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद मेला क्षेत्र में बने नेटवर्क एवं एक्सचेंज का दौरा किया। इसके बाद बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय में शाम को उत्तर प्रदेश (पूर्वी) परिमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 262 करोड़ रुपये का कर-पूर्व शुद्ध लाभ दर्ज किया है। उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश (पूर्वी) परिमंडल के अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बताया कि मोबिलिटी सेवाओं के राजस्व में 15, फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) राजस्व में 18, लीज्ड लाइन सेवाओं का राजस्व पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ा है। फोर जी रोलआउट और फाइबर-आप्टिक बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया। सभी नेटवर्कों पर निर्बाध इंटरनेट पहुंच के लिए राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें