फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
Prayagraj News - झूंसी में एक विवाहिता कोमल यादव ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति, ससुर और सास सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...
झूंसी। थानाक्षेत्र के सरायतकी में बुधवार को एक विवाहिता ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतका के पिता ने उसके ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। उस्तापुर महमूदाबाद निवासी फूलचंद यादव की बेटी 23 वर्षीय कोमल यादव की शादी एक साल पहले सरायतकी के कुलदीप यादव के साथ हुई थी। बुधवार को कोमल का शव कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। पति कुलदीप की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शव को नीचे उतारा जा चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कोमल के पिता फूलचंद ने उसके ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट करने व बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पति, ससुर, सास सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।