दुकान का ताला तोड़कर शराब और नकदी चोरी
Prayagraj News - गद्दोपुर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर शनिवार रात चोरों ने हजारों की शराब और नकदी उड़ा...
फाफामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
गद्दोपुर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर शनिवार रात चोरों ने हजारों की शराब और नकदी उड़ा दी। पुलिस के मुताबिक फाफामऊ बाजार के राजू जायसवाल की गद्दोपुर चौराहे के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। दुकान पर अनिल मिश्रा और शिव कुमार यादव सेल्समैन हैं। शनिवार रात दुकान बंदकर बगल के कमरे में सोने चले गए। रात में चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी बाइस पेटी अंग्रेजी शराब और गल्ले में रखे 35 हजार रुपये उठा ले गए। सुबह होने पर सेल्समैन अनिल मिश्रा दुकान खोलने गया तो शटर का ताला खुला देख दंग रह गया। अंदर जाकर देखा तो चोरी का पता चला। ठेकेदार राजू जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। संदिग्ध मानते हुए पुलिस दोनों सेल्समैनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।