ब्रह्मा बाबा की शिक्षाओं से साकार होगा स्वर्णिम सपना : राज्यपाल
Prayagraj News - सेक्टर सात में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के शिविर में शनिवार को संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा की 56वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। विश्व शांति दिवस के अंतर्गत 'शांति, पवित्रता स्वर्णिम भारत की नींव'...
सेक्टर सात स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के शिविर में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा को उनकी 56वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। विश्व शांति दिवस के तहत शांति, पवित्रता स्वर्णिम भारत की नींव विषय पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि स्वर्णिम भारत की कल्पना प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की शिक्षाओं से साकार होगी। ब्रह्मकुमारी बहनों की तपस्या और परमपिता शिव बाबा की शिक्षाओं से प्रेरित होकर ही लोगों के जीवन में आध्यात्मिक परिवर्तन दिखाई देगा। क्षेत्रीय संयोजिका मनोरमा दीदी ने कहा कि संस्था की ओर से 18 जनवरी को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर राज्यपाल की धर्मपत्नी कुमुद आचार्य, आशीष केसरवानी, मीनाक्षी सुंदरम, स्मिता केसरवानी, सेवा केंद्र लखनऊ की प्रभारी राधा दीदी मौजूद रहीं। संचालन ब्रह्माकुमारी नीता दीदी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।