22 को भारती परिषद की पुस्तकों का लोकार्पण
Prayagraj News - प्रयागराज में 22 मार्च को भारती परिषद द्वारा पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें 'यश सिंधु' और डॉ. शंभूनाथ त्रिपाठी अंशुल की ग्रंथ का लोकार्पण होगा। मुख्य अतिथि स्वामी वासुदेवानंद...

प्रयागराज। भारती परिषद प्रयाग की ओर से 22 मार्च को परिषद के बहादुरगंज स्थित कार्यालय में पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन होगा। जिसमें परिषद की पुस्तक यश सिंधु व डॉ. शंभूनाथ त्रिपाठी अंशुल की सौष्ठव पूजन ग्रंथ का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती उपस्थित रहेंगे। परिषद के महामंत्री शीलधर मिश्र ने बताया कि इसके अलावा परिषद द्वारा प्रकाशित तीन अन्य पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के कई साहित्यकारों का लेख अलग-अलग विषयों पर प्रकाशित किया जा रहा है। समारोह दोपहर एक बजे से आयोजित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।