‘ऊर्ध्व-रेता में है भागवत गीता का भाव : लालजी शुक्ल
Prayagraj News - साहित्यिक संस्था गुफ्तगू और डाक मनोरंजन क्लब ने सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में डॉ. वीरेंद्र तिवारी की पुस्तक 'ऊर्ध्व-रेता' का विमोचन किया। पूर्व एसएसपी लालजी शुक्ल ने पुस्तक में मानव जीवन के सही...
साहित्यिक संस्था गुफ्तगू और डाक मनोरंजन क्लब की ओर से सोमवार को सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर के परिसर में विमोचन समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। पूर्व एसएसपी लालजी शुक्ल व संस्था के अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज अहमद गाजी ने डॉ. वीरेंद्र तिवारी की पुस्तक ‘ऊर्ध्व-रेता का विमोचन किया। पूर्व एसएसपी ने कहा कि डॉ. तिवारी की पुस्तक में मानव जीवन के सही मूल्यों का वर्णन किया गया है। इस पुस्तक के गीतों में श्रीमद्भागवत गीता के भाव स्पष्ट रूप दिखाई दे रहे हैं। डॉ. धनंजय चोपड़ा ने पुस्तक के महत्व को रेखांकित किया तो संस्था अध्यक्ष ने डॉ. तिवारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। सहायक डाक अधीक्षक मासूम रजा राशदी ने भी विचार रखे। दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन-मुशायरे में शिवाजी यादव, मंजुलता नागेश, अशोक श्रीवास्तव कुमुद, अर्पणा सिंह, राकेश मालवीय व अजीत शर्मा आकाश आदि ने काव्य पाठ किया। अध्यक्षता डॉ. सरोज सिंह ने की। संचालन मनमोहन सिंह तन्हा का रहा। इस मौके पर संस्था के सचिव नरेश महरानी, राजेश वर्मा, प्रमोद राय, सुभाष पांडेय, नरोत्तम लाल त्रिपाठी, हरीशचंद्र द्विवेदी, आशीष चटर्जी, प्रमोद मिश्र, प्रभाशंकर शर्मा, शैलेंद्र जय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।