Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBomb thrown on lawyer in land dispute

जमीन के विवाद में अधिवक्ता पर फेंका बम

Prayagraj News - हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर जमीन के विवाद में बम फेंका गया। हमले में अधिवक्ता बाल-बाल बचे। पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस ने दो नामजद व पांच अज्ञात के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 26 Feb 2021 05:01 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज । वरिष्ठ संवाददाता

हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर जमीन के विवाद में बम फेंका गया। हमले में अधिवक्ता बाल-बाल बचे। पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस ने दो नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हाईकोर्ट में वकालत करने वाले मो. आलम म्योराबाद में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उसके घर के बगल स्थित पेड़-पौधों से पटी एक जमीन है। सोमवार को उन्होंने जमीन की तरफ से दीवार उठाने के लिए मजदूर बुलाए थे। इस दौरान कर्नलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर नटवोल्टू अपने ससुर सरजू प्रसाद व पांच अज्ञात लोगों के साथ वहां मौजूद था। उन लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने एक बम अधिवक्ता पर फेंक दिया, लेकिन झुक जाने से वह बच गए। अधिवक्ता ने बताया कि आरोपितों ने जमीन भूलने, मकान पर कब्जा करने व जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है। कैंट पुलिस ने नटवोल्टू, सरजू प्रसाद व पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें