Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBJP Workers Protest Against Remarks on Maha Kumbh Burn Effigies of Leaders

भाजपाइयों ने ममता, लालू और अखिलेश का पुतला फूंका

Prayagraj News - प्रयागराज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाकुम्भ पर बेहूदे बयान देने के विरोध में ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि ये टिप्पणियां सनातन धर्म के मेले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 27 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
भाजपाइयों ने ममता, लालू और अखिलेश का पुतला फूंका

प्रयागराज, संवाददाता। महाकुम्भ को लेकर अनर्गल एवं बेहूदे बयान देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आजाद पार्क के सामने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला दहन किया।

वक्ताओं ने कहा कि महाकुम्भ मेले के आयोजन पर बार-बार अनर्गल टिप्पणी करके कुछ लोग सनातन धर्म के सबसे बड़े मेले को बदनाम कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट, प्रवक्ता राजेश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव, भोला सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, संदीप गोस्वामी, ज्ञानेंद्र गुप्ता, बृजेश गुप्ता, राजेंद्र मिश्रा, संदीप यादव, विनीता गुप्ता, अमन शर्मा आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें