बाइक सवार की युवक की मौत, पत्नी-बच्चे घायल
Prayagraj News - थरवई थाने के रूदापुर गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो...
फाफामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
थरवई थाने के रूदापुर गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर कोहराम मच गया। नवाबगंज थाने के मदेशा गांव का अनिल कुमार (32) रिश्तेदारी से पत्नी और दो बच्चों को बाइक से लेकर घर जा रहा था। थरवई थाने के रूदापुर गांव के सामने फैजाबाद रोड पर जैसे पहुंचा ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी, बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दरोगा राम कैलाश ने घटना की जानकारी आसपास वालों से ली और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।