Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजBCA Student Scammed of 18 Lakhs by Fraudster Promising High Returns

मुनाफे का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठगे

प्रयागराज के एक बीसीए छात्र को एक अंजान व्यक्ति ने फोन कर निवेश करने का झांसा दिया। छात्र ने पिता से 18 लाख रुपये उधार लिए और आरोपी के खाते में जमा कर दिए। जब ठगी का पता चला, तो छात्र ने साइबर क्राइम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Sep 2024 07:32 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। बीसीए के एक छात्र को अंजान शख्स ने फोन कर निवेश करने पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। छात्र ने पिता से जिद कर 18 लाख रुपये लिए और शातिर के कहने पर उसके खाते में जमा कर दिए। छात्र को जब ठगी का पता चला और उसने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

मऊआइमा निवासी छात्र नैनी के एक कॉलेज से बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है। छात्रवृत्ति के लिए उसने एसबीआई आईटीआई काम्पलेक्स नैनी खाता खुलवाया है। कुछ दिन बाद छात्र के मोबाइल पर एक अंजान शख्स विक्की कुमार निवासी रायपुर बताकर फोन किया। उसने कहा कि आप मेरे व्यापार में जुड़ जाएं। तो आपको अच्छा मुनाफा होगा। छात्र उसके झांसे में आ गया और पिता से बात की। पिता ने मना किया लेकिन बेटे की जिद पर रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों से रकम उधार लेकर बेटे के खाते में जमा करा दी। इसके बाद शातिर ने पूरी रकम अपने खाते में स्थानांतरित कर ली। छात्र ने पूछा तो आरोपी ने बताया कि रकम आरडी की गई है। एक हफ्ते में वापस कर दी जाएगी। फिर शातिरों ने कहा कि खाता बंद करा दो, तब छात्र ने खाता बंद करा दिया। इसके बाद शातिर ने कहा कि रकम वापस चाहते हो ढाई लाख रुपये और जमा करो। तब रकम वापस मिलेगी। इस पर छात्र को ठगी का पता चला। तब छात्र ने पूरी कहानी पिता को बताई और साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें