मुनाफे का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठगे
प्रयागराज के एक बीसीए छात्र को एक अंजान व्यक्ति ने फोन कर निवेश करने का झांसा दिया। छात्र ने पिता से 18 लाख रुपये उधार लिए और आरोपी के खाते में जमा कर दिए। जब ठगी का पता चला, तो छात्र ने साइबर क्राइम...
प्रयागराज, संवाददाता। बीसीए के एक छात्र को अंजान शख्स ने फोन कर निवेश करने पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। छात्र ने पिता से जिद कर 18 लाख रुपये लिए और शातिर के कहने पर उसके खाते में जमा कर दिए। छात्र को जब ठगी का पता चला और उसने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
मऊआइमा निवासी छात्र नैनी के एक कॉलेज से बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है। छात्रवृत्ति के लिए उसने एसबीआई आईटीआई काम्पलेक्स नैनी खाता खुलवाया है। कुछ दिन बाद छात्र के मोबाइल पर एक अंजान शख्स विक्की कुमार निवासी रायपुर बताकर फोन किया। उसने कहा कि आप मेरे व्यापार में जुड़ जाएं। तो आपको अच्छा मुनाफा होगा। छात्र उसके झांसे में आ गया और पिता से बात की। पिता ने मना किया लेकिन बेटे की जिद पर रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों से रकम उधार लेकर बेटे के खाते में जमा करा दी। इसके बाद शातिर ने पूरी रकम अपने खाते में स्थानांतरित कर ली। छात्र ने पूछा तो आरोपी ने बताया कि रकम आरडी की गई है। एक हफ्ते में वापस कर दी जाएगी। फिर शातिरों ने कहा कि खाता बंद करा दो, तब छात्र ने खाता बंद करा दिया। इसके बाद शातिर ने कहा कि रकम वापस चाहते हो ढाई लाख रुपये और जमा करो। तब रकम वापस मिलेगी। इस पर छात्र को ठगी का पता चला। तब छात्र ने पूरी कहानी पिता को बताई और साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।