Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBC Sakhi will be deployed in 1637 gram panchayats

1637 ग्राम पंचायतों में होगी बीसी सखी की तैनाती

Prayagraj News - महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में अब बिजनेस कारेसपांडेट सखी की तैनाती की जाएगी। बीसी सखी के पद पर तैनात महिलाओं को प्रतिमाह 4000 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 3 July 2020 04:21 PM
share Share
Follow Us on

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में अब बिजनेस कारेसपांडेट सखी की तैनाती की जाएगी। बीसी सखी के पद पर तैनात महिलाओं को प्रतिमाह 4000 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से दिया जाएगा। इस पद के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। समूह की महिलाओं को इस पद पर कार्य करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

जिले में 1637 ग्राम पंचायतों में तैनाती के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई निर्धारित है। बीसी सखी को काम करने के लिए शासन की ओर से 75000 की राशि मुहैया कराई जाएगी। इससे वह उपकरण खरीदेंगी। यह राशि समूह के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि जून से इस पद के लिए आवेदन निकाला गया है। बीसी सखी के पद पर काम करने वाली महिलाओं को आधार इनेबल पेमेंट करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिस किसी भी व्यक्ति को अगर अपने खाते से पैसा निकालना है तो वह बीसी सखी के पास जाएंगे और बीसी सखी आधार नंबर से उनके खाते से निर्धारित राशि निकालकर उसका खाता धारक को दे देंगे। इसके लिए बीसी सखी को कमीशन भी मिलेगा। बीसी सखी लोगों के घरों पर जाकर आधार इनेबल पेमेंट के माध्यम से 10000 तक का भुगतान कर सकेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें