Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजBasic education troubled by transfer recommendation notice placed on walls

बेसिक शिक्षा : ट्रांसफर की सिफारिश से परेशान, दीवारों पर लगाया नोटिस

अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक ट्रांसफर की सिफारिशों ने बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों को खासा परेशान कर रखा है। सुबह से शाम तक कार्यालय के चारों ओर मंडरा रहे शिक्षकों और उनके रिश्तेदारों से पीछा छुड़ाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 12 Feb 2020 01:47 PM
share Share

अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक ट्रांसफर की सिफारिशों ने बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों को खासा परेशान कर रखा है। सुबह से शाम तक कार्यालय के चारों ओर मंडरा रहे शिक्षकों और उनके रिश्तेदारों से पीछा छुड़ाने के लिए अफसरों ने दीवारों पर नोटिस चस्पा कर दी है।

सचिव रूबी सिंह की ओर से चस्पा नोटिस में लिखा है-‘कृपया अंतर जनपदीय स्थानान्तरण हेतु किसी भी प्रकार का संपर्क कर अपना एवं कार्यालय का समय बर्बाद न करें। अंतर जनपदीय स्थानान्तरण की समस्त कार्यवाही 2 दिसंबर 2019 के शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाइन संपादित की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार परिषद के अफसरों एवं कर्मचारियों का खुद को रिश्तेदार बताकर अराजक तत्व वसूली भी कर रहे हैं। यह खेल सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं पूरे प्रदेश में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें