Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBaroda UP Bank Holds Chaupal to Promote Insurance Schemes in Raebareli

बड़ौदा यूपी बैंक ने दी योजनाओं की जानकारी

Prayagraj News - बड़ौदा यूपी बैंक रहीमपुर शाखा ने चौपाल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी दी। इसमें दुर्घटना बीमा, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना के बारे में बताया गया। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों से बीमा करवाने की अपील की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 5 Sep 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। बड़ौदा यूपी बैंक रहीमपुर शाखा की ओर से गुरुवार को चौपाल लगा कर बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल के माध्यम से लोगों को दुर्घटना बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इस दौरान शाखा प्रबंधक ने अपने बैंक से जुड़े सभी ग्राहकों से बीमा करवाने की अपील की। कहा, ग्राहक बैंक का एक परिवार है। इसीलिए परिवार के हर सदस्य को सुरक्षा देना हमारे बैंक की जिम्मेदारी है। चौपाल में बीसी पर्यवेक्षक राजेश मिश्रा, विष्णु कुमार दुबे, बीसी कारपोरेट अनिल द्विवेदी, एफएलसी लोकेश तिवारी तथा क्षेत्र के सभी लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें