अवकाश घोषित, तीन दिन बैंक रहेंगे बंद
रविवार से शुक्रवार तक राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने रामनवमी और विजयदशमी के लिए अवकाश घोषित किया है। हालांकि, एटीएम से नकदी निकासी जारी रहेगी। राज्य सरकार ने भी रामनवमी पर...
राष्ट्रीयकृत और निजी क्षेत्र के बैंक शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने रामनवमी, विजयदशमी का अवकाश घोषित कर दिया है। रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश रहेगा। रामनवमी पर अवकाश का आदेश गुरुवार शाम जारी किया गया। हालांकि आरबीआई की से जारी अवकाश के आदेश की प्रति स्टेट लेबल बैंकर्स कमेटी को प्राप्त नहीं होने से बैंककर्मी देर रात तक ऊहापोह में थे। बैंक बंदी के दौरान एटीएम से नकदी की निकासी हो सकेगी। राज्य सरकार ने भी शाम को रामनवमी पर अवकाश घोषित कर दिया। इस प्रकार राज्य सरकार के कार्यालय भी शुक्रवार से रविवार तक बंद रहेंगे। केंद्र सरकार के कार्यालयों में प्रतिबंधित अवकाश रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।