Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBank of Baroda Employees Union Meeting Highlights Staffing Issues and Upcoming Strike

बैंककर्मियों की कमी से ग्राहकों को परेशानी

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लॉयज यूनियन की बैठक में कर्मचारियों की कमी के कारण ग्राहक सेवा में बाधा और बैंक की सुरक्षा पर खतरे की बात की गई। राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद नादकर्णी ने तत्काल भर्ती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
बैंककर्मियों की कमी से ग्राहकों को परेशानी

उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लॉयज यूनियन की स्टेट कमेटी की ओर से बुधवार को बैठक हुई। इसको राष्ट्रीय अध्यक्ष विनिल सक्सेना एवं राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद नादकर्णी ने संबोधित किया। मिलिंद नादकर्णी ने कहा कि आज बैंको में स्टाफ की कमी की वजह से ग्राहक सेवा में बाधा आ रही है। बैंक कर्मचारियों की कमी से बैंक की सुरक्षा खतरे में है। बैंक के दस्तावेजों के रखरखाव में कमी आ रही हैं। उन्होंने मांग की बैंक तत्काल कर्मचारियों की भर्ती करे। विनिल सक्सेना ने कहा कि 24 एवं 25 मार्च की हड़ताल को बैंक कर्मचारी सफल बनाएंगे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री करुणेश शुक्ला एवं उप महामंत्री एसके सिंह ने बैंक कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान एनसीबीई के पदाधिकारी नरेंद्र, केके पांडेय, प्रभंजन, मनीष त्रिपाठी, विक्रम, संजय, विशाल, नीरज, अमित, राम मिलन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें