सपा-भाजपा दलित और मुस्लिम विरोधी: मो. अकरम
प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मो. अकरम ने कहा कि 2007 में मेजा विधानसभा से बसपा ने विधायक बनाए थे। उन्होंने भाजपा और सपा की जनविरोधी नीतियों का...
प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी की ओर से रविवार को मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन मेजा विधानसभा स्थित जरार में विधानसभा अध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी मो. अकरम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा मेजा सीट जब करछना के नाम से जानी जाती थी तब 2007 में बहुजन समाज पार्टी ने इस विधानसभा से सम्मानित जनता जनार्दन के आशीर्वाद और सहयोग की बदौलत कलेक्टर पांडेय को विधायक बनाने का काम किया था। भाजपा और सपा की जनविरोधी नीतियों को सम्मानित जनता जनार्दन को बताने का काम करें और आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में मेजा से बसपा प्रत्याशी को ही भारी से भारी मतों से विजयी बनाना होगा। भाजपा और सपा दोनो में कथनी और करनी में अंतर है और दोनो पार्टियां संविधान और आरक्षण तथा दलित मुस्लिम विरोधी है। इस अवसर पर रामबाबू सिंह पटेल, बामसेफ विधान सभा संयोजक विजय शंकर, वरिष्ठ नेता शोभनाथ विश्वकर्मा, विधान सभा सचिव दीपक सोनकर, दिनेश गौतम, नागेंद्र, अमरेश गौतम, मैकू गौतम, सिपाही लाल वर्मा, राम सजीवन पटेल, अनिल गौतम, मुसर्रफ अली, मुस्ताक अली, राकेश पासी बड़ा घराना के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।