फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह बसपा प्रत्याशी घोषित
फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने जितेंद्र कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया। यह घोषणा शमशुद्दीन राइन ने मायावती के निर्देश पर की। उन्होंने कहा कि बसपा समाज को जोड़ने का काम...
हनुमानगंज हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह को घोषित कर दिया। मंगलवार को कतवारूपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज सहित लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ के मुख्य मंडल प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की।
बतौर मुख्य अतिथि शमशुद्दीन राइन ने कहा कांग्रेस, सपा, भाजपा ने तो समाज को विखंडित किया है। सपा, कांग्रेस मुसलमानों की तो भाजपा हिंदुओं की हितैषी होने का स्वांग रचती हैं। ये लड़ाने भिड़ाने का काम कर रही है जबकि बसपा सर्व समाज को जोड़ने का काम करती हैं। विशिष्ट अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज राजू गौतम ने कहा कि एक सीट से सरकार नहीं बनने जा रही है लेकिन उपचुनाव में इस सीट से मिली जीत विधानसभा 2027 के चुनाव में मजबूती प्रदान करेगी।
मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज अमरेंद्र बहादुर भारतीय, मंडल प्रभारी प्रयागराज जगन्नाथ पाल, आकाश राव, अभिषेक गौतम, चिंतामणि वर्मा, अशोक बिंद, रमेश पासी, सुशील कुमार गौतम, ज्ञान सिंह पटेल, दीपक सिंह, ओपी तिवारी, नीरज तिवारी, एके सिंह, बृजकिशोर मिश्रा, सुशील कुमार मौर्य अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।