बाबा ने चिमटा मारा-चिलम फूंकी, कुम्भ नहीं: रामदेव
Prayagraj News - महाकुम्भ में योग गुरु बाबा रामदेव का नि:शुल्क योग चिकित्सा और ध्यान शिविर शुरू हुआ। उन्होंने वायरल कंटेंट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये कुम्भ नहीं है, धर्म का जीवन में महत्व है। शिविर में योगाभ्यास और...
महाकुम्भ नगर मुख्य संवाददाता योग गुरु बाबा रामदेव का नि:शुल्क योग चिकित्सा और ध्यान शिविर सोमवार को सेक्टर नौ स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि कुम्भमेला शिविर में शुरू हो गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने महाकुम्भ के नाम पर इन सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट पर कटाक्ष किया। कहा कि फनी वीडियो, कॉमेडी के नाम पर कुछ भी वायरल हो रहा है। कोई चला रहा बाबा ने चिमटा मारा, कोई कह रहा बाबा ने तीन फीट ऊंची चिलम फूंकी और हद तो तब हो गई जब किसी ने चलाया कि कुम्भ की सबसे सुंदर महामंडलेश्वर कौन।
सवाल किया क्या ये कुम्भ है, क्या प्रदर्शनी लगी है। न यहां चमड़ी से कुछ लेना देना न ही दमड़ी से लेना देना। उसमें भी पता नहीं क्या-क्या, ये कुम्भ नहीं। धर्म जीवन के आचरण में श्रेष्ठ है। कुम्भ में जिसे देखों बाबा लिखे हुए है, जिस प्रकार हर कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या राष्ट्रपति नहीं हो सकता उसी प्रकार हर कोई बाबा नहीं हो सकता। जिन्होंने जीवन के परमतत्व को पा लिया है ऐसे सद्गुरुओं की सानिध्य में आकर हम कुम्भ का वास्तविक अर्थ जान सकते हैं।
कहा कि सनातन के पर्व और उत्सव के अर्थ समझकर कुम्भ में आएं और नहाएं। बाबा रामदेव ने सुबह पांच से 7:30 बजे तक योगाभ्यास कराया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। यह शिविर 30 जनवरी तक संचालित होगा। इस दौरान गुरु शरणानंद, रमेश भाई ओझा, गोविंद देव गिरि, पुंडरीक गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।